महाराष्ट्र : कोरोना संक्रमण दर में जरूर आई कमी लेकिन देश की सबसे ज्यादा मौतें हुई यहीं, 103 ने गंवाई जान

कोरोना के कारण महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विकत स्थिति पैदा हुई हैं जो कि अब संभलती हुई नजर आ रही हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम होकर 10.32 प्रतिशत पहुंच गया है। यह नेशनल ऐवरेज यानी 15.88% से कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24,948 नए केस मिले हैं। यह कल आए 25,425 के मुकाबले कम है। कोरोना संक्रमण दर में जरूर आई कमी आई हैं लेकिन अभी भी कोरोना जानलेवा बना हुआ हैं जिसमें देश की सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में ही दर्ज की गई हैं। आज प्रदेश में 103 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। 6 अक्टूबर 2021 के बाद महाराष्ट्र में हुई मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

पिछले 24 घंटों में, राज्य में 110 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल ओमिक्रॉन रोगियों की संख्या 3,040 पहुंच गई है। राज्य में 2.66 लाख से अधिक सक्रिय कोविड रोगी हैं जिनमें वर्तमान में पुणे में सबसे अधिक 85,629 सक्रिय मामले दर्ज हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में कुल 8,581 केस थे, जिसमें से 8,121 अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, बीएमसी ने धारावी में हुई मौतों का आंकड़ा अभी तक नहीं बताया है।