IIT और IIM प्लेसमेंट पर नहीं दिखा कोरोना का ख़ास असर, 248 छात्रों को मिला 16 लाख से ज्यादा का पैकेज

कोरोना ने कई लोगों को बेरोजगार बनाया हैं और इसका असर कई कंपनियों की नई नौकरियों पर भी पड़ा हैं। इंस्टिट्यूट के प्लेसमेंट कम हुआ हैं। लेकिन IIT और IIM प्लेसमेंट पर कोरोना का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया हैं। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर का अधिकतम पैकेज एक करोड़ से अधिक रहा। हालांकि प्लेसमेंट रिपोर्ट में इसका खुलासा नहीं है। आईआईटी बॉम्बे के 248 छात्रों को 16 लाख रुपए से अधिक का पैकेज ऑफर हुआ, जो प्री-कोविड से बेहतर है। लॉकडाउन के चलते कंसल्टेंसी बढ़ने से टॉप आईआईएम का प्लेसमेंट भी अच्छा रहा और एवरेज पैकेज बढ़ा है।

वहीं, 2020 में 248 छात्रों को यह पैकेज मिला था। आईआईटी दिल्ली ने अपने अधिकतम पैकेज का खुलासा नहीं किया, लेकिन एनालिटिकल सेक्टर में प्लेसमेंट में कमी आई है। आईआईटी मद्रास की प्लेसमेंट रिपोर्ट बताती है कि 2020 में बीटेक स्टूडेंट्स का अधिकतम पैकेज 1.33 करोड़ रुपए था। इस बार मैक्सिमम पैकेज 64.3 लाख रुपए ही है, लेकिन न्यूनतम और एवरेज पैकेज प्री-कोविड के मुकाबले बढ़ा है। ऐसे ही आईआईएम अहमदाबाद के अधिकतम पैकेज में कमी आई है पर प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट की संख्या नहीं घटी। कलकत्ता, बेंगलुरू सहित ज्यादातर आईआईएम का एवरेज पैकेज पिछले साल से बेहतर रहा है।