पंजाब : 10 फीसदी से ऊपर पहुंची कोरोना संक्रमण दर, 2427 नए मामले, 5 लोगों की हुई मौत

बढ़ते कोरोना के बीच पंजाब की स्थिति चिंताजनक होती जा रही हैं जहां कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर जा चुकी हैं। बात करें बीते फिन गुरुवार को मिले आंकड़ों की तो प्रदेश में 2427 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच कोरोना संक्रमितो ने अपनी जान गंवाई हैं। पटियाला से सांसद परनीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस संबंध में जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट डाल कर दी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कुल संक्रमितों में से 49 को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 13 संक्रमितों की हालत गंभीर होने से उनका लेवल 3 की क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज किया जा रहा है। छह को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है।

प्रदेश के 23 जिलों में से सात जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। यहां हर रोज 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिलों में पटियाला हॉटस्पॉट बन चुका है। 24 घंटे में यहां अकेले 687 नए संक्रमित मिले हैं, इससे जिले की संक्रमण दर राज्य भर में सबसे अधिक 27.23 प्रतिशत दर्ज की गई है। गुरुवार को बरनाला, गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में 1-1 संक्रमित की जान चली गई। पटियाला में सबसे अधिक 687 नए संक्रमित मिले हैं। मोहाली में 364, जालंधर में 294, लुधियाना में 292, पठानकोट में 187, अमृतसर में 131 और होशियारपुर में 116 नए संक्रमित मिले हैं। पंजाब की संक्रमण दर 10.20 दर्ज की गई है।

बेलगाम कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 1,17,100 नए केस, 302 मौतें

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है। तीसरी लहर में पहली संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 1,17,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.65 लाख हो गया है।