बिहार में 1.57% हो गई कोरोना संक्रमण दर, आज मिले 2362 नए मरीज, AIIMS में 3 महिलाओं की मौत

बिहार में कोरोना की स्थिति संभली हुई हैं जहां 1.57 प्रतिशंत संक्रमण दर के साथ आज 2362 नए मरीज मिले है जबकि AIIMS में भर्ती 3 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें सभी महिलाएं हैं। मौत का कारण कोरोना से शरीर के मल्टी ऑर्गन का फेल होना बताया जा रहा है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा भले ही कम हो रहा हो, लेकिन मौत का खतरा नहीं टल रहा है। हर दिन मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। वहीं, राज्य में अब कुल एक्टिव मामले 14,771 हो गए हैं। नए संक्रमण में बिहार देश में 20वें स्थान पर है। पटना में 24 घंटे में 5046 जांच हुई है। पटना में मंगलवार को 284 नए मामले आए हैं।

IGIMS में 3 जनवरी को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पहली बार सैंपल लिया गया। पहले शिफ्ट में लगाए गए 32 सैंपल की रिपोर्ट 9 जनवरी को आई, जिसमें 85% में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। 12% में डेल्टा तथा 3% अन्य वैरिएंट पाए गए। इसमें एक सैंपल में किसी वैरिएंट की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट 19 जनवरी को आई, इसमें 100% में ओमिक्रॉन पाया गया। चौंकाने वाली बात है कि सभी सैंपलों में ओमिक्रॉन का नया सब-स्ट्रेन BA.2 पाया गया है।