हिमाचल : 232 नए पॉजिटिव जबकि 432 मरीजों ने दी कोरोना को मात, सक्रिय मामले 3 हजार से नीचे

कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन मिलने वाले आंकड़ों में कमी देखी जा रही है। शनिवार को 232 नए पॉजिटिव मिले जबकि 432 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके बाद सक्रिय कोरोना मामले घटकर 2990 रह गए हैं। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200282 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 193850 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3423 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 20003 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।

शनिवार के आंकड़ों की बात करें तो कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर में दो-दो, जबकि चंबा, सोलन, मंडी और ऊना में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 232 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 47, मंडी 40, चंबा 33, शिमला 27, ऊना 16, सिरमौर 15, सोलन 13, किन्नौर 11, कुल्लू 12, बिलासपुर आठ, हमीरपुर सात और लाहौल स्पीति में तीन नए मामले आए हैं।

देश में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 दिनों में सबसे कम, गई 1537 की जान

देश में शनिवार को कोरोना के 58,562 मरीज मिले, 87,493 लोग ठीक हुए और 1,537 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,518 की कमी रिकॉर्ड की गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कवरी रेट बढ़कर 96.27 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।