दिल्ली : लगातार गिरावट के बीच संक्रमितो में हुई बढ़ोतरी, 228 नए मरीज, 12 की मौत

कोरोना का कहर जारी हैं जो कि कम जरूर हुआ हैं लेकिन कम नहीं। लगातार गिरावट के बीच मंगलवार को संक्रमितो के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 228 संक्रमित मिले और 12 मरीजों की मौत हुई। मंगलवार को 364 स्वस्थ भी हुए। अब सक्रिय मरीज 3078 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 1819 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्र में 97 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 93 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 841 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। विभाग के अनुसार, रविवार को 71291 टेस्ट हुए, जिसमें 0.32 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 48452 और रैपिड एंटीजन से 22839 जांच की गई।

वहीं, सोमवार को 131 नए मामले सामने आए थे और 16 मरीजों की मौत हुई थी। मंगलवार को घटने के बजाय 97 कोरोना के मामले बढ़ गए, हालांकि मौतों की संख्या में चार कमी आई है। संक्रमण दर 0.22 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी हो गई है। दिल्ली में अबतक 14,31,498 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1403569 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,851 मौतें हो चुकी हैं। मृत्युदर 1.74 फीसदी है। दिल्ली में अभी तक दो करोड़ 39 लाख 44 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.02 प्रतिशत है।