हिमाचल : 227 नए संक्रमितो के मुकाबले 366 मरीज हुए रिकवर, 2663 हो गए सक्रिय मामले

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं और हर दिन आने वाले संक्रमितो का एक बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा हैं। चिंता की बात यह रही कि गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। मंडी जिले के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। हांलाकि सुखद हैं कि रिकवर होने वाले आंकड़ों की संख्या ज्यादा रही। बीते दिन गुरुवार को 227 नए संक्रमितो के मुकाबले 366 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामले घटकर 2663 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15619 सैंपल लिए गए।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 211277 पहुंच गया है। इनमें से 205047 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3543 संक्रमितों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो जिला कांगड़ा में 583, मंडी 491, चंबा में 464, शिमला 308, हमीरपुर 264, बिलासपुर 214, कुल्लू 155, लाहौल-स्पीति 52, सोलन 45, किन्नौर 39, सिरमौर 32 और ऊना में 16 कोरोना सक्रिय मामले शामिल हैं।