जोधपुर के लिए जानलेवा साबित हो रहा कोरोना, रोज हो रही औसत 33 माैत, मिले 2238 नए संक्रमित

जोधपुर के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा हैं जहां हर दिन मौत का आंकड़ा डराने वाला हैं। बीते दिन रविवार को 2238 नए संक्रमित मिले और 34 मौत दर्ज की गई। जबकि 1734 मरीज डिस्चार्ज हुए। शहर में जानलेवा कोरोना रोज करीब 33 लोगों को हमसे छीन रहा है। मई के 9 ही दिन में माैताें का आंकड़ा 298 पहुंच गया है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 19655 पहुंच चुका है। इतने दिनों में 15074 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जनवरी से अब तक के संक्रमितों का आंकड़ा 55328 हो गया है। इधर डिस्चार्ज का आंकड़ा 29118 पहुंच गया है। वहीं मरने वालों की संख्या 742 है।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।