हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना मौतों का कहर, 2030 पर पहुंच गई सक्रिय मामलों की संख्या

हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा जरूर कम हुआ हैं लेकिन इसके मुकाबले मौतों का आंकड़ा कम नहीं हुआ हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों में 223 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 272 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 2030 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3558 पहुंच गया है।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को चंबा जिले की 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कांगड़ा के 70 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला के 74 वर्षीय बुजुर्ग और जिला मंडी के 65 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में सक्रिय मामलों की बात करें तो जिला चंबा में 304, कांगड़ा 401, मंडी 438, शिमला 249, हमीरपुर 223, बिलासपुर 161, लाहौल-स्पीति 30, सोलन 55, किन्नौर 31, सिरमौर 31, ऊना 18 और किन्नौर में 31 मामले शामिल हैं।