जोधपुर : नहीं थम रहा कोरोना संक्रमित आने का सिलसिला, मिले 2212 नए मामले, 32 की हुई मौत

कोरोना की दूसरी लहर में वायरस मजबूती के साथ संक्रमण फैलाने का काम कर रहा हैं। इसके चलते बढ़ते मरीजों का सिलसिला रुक नहीं रहा। रविवार को 2212 नए संक्रमित मिले और 1334 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसी के साथ ही 32 मौत दर्ज की गई। गंभीर बात यह है कि संक्रमण दर रविवार को 32 प्रतिशत हो गई है। मई के पहले दो दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 4030, डिस्चार्ज का आंकड़ा 2557 और मौत का आंकड़ा 50 पार हो गया। वहीं अब तक 39703 मरीज संक्रमित और 16601 डिस्चार्ज और 502 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों की बात करें तो प्रतापनगर में 72, शहर परकोटा में 36, उदयमंदिर में 32, महामंदिर में 199, मसूरिया में 172, शास्त्रीनगर में 234, मधुबन में 126, रेजिडेंसी में 150, बीजेएस में 80 पॉजिटिव मिले। वहीं 10 ग्रामीण ब्लॉक में बनाड़ में 250, सालावास में 206, बिलाड़ा में 36, भोपालगढ़ 119, ओसियां में 200, बावड़ी में 57, फलोदी में 113, बाप में 24, शेरगढ़ में 48, बालेसर में 58 संक्रमित मिले।

राजस्थान में कोरोना : हर घंटे जा रही 6 मरीजों की जान, 18298 नए मामले, 159 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर अपने साथ आफत लेकर आई हैं जिसे सही समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो यह राजस्थान को तबाह कर देगी। बीते दिन रविवार को सोच से परे रिकॉर्ड 18298 नए मामले सामने आए और 159 की मौत हो गई। आलम यह हैं कि प्रदेश में हर घंटे 6 मरीजों की जान जा रही हैं। राजस्थान में अब तक 4558 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा माैतें राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में हो रही हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर करीब 69 प्रतिशत के पास पहुंच गई है। बीते दिन 11 हजार 262 लोग रिकवर हुए। यहां पिछले आठ दिनों में 72 हजार 730 लोग रिकवर हुए हैं। इनमें चार दिनों से रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं। राजस्थान में अब तक 6.33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां कोरोना महामारी के दौर में पिछले 14 माह में पहली बार 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस सामने आए।

आज से 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' शुरू, लॉकडाउन की नई गाइडलाइन लागू

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने 3 मई से 17 मई 2021 तक 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' घोषित किया है। उसकी गाइडलाइन आज सोमवार सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है। गृह विभाग ने इसको लेकर 30 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी की थी। नई गाइडलाइन के अनुसार इस दौरान सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे। शादियों में 50 की जगह केवल 31 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। बैंड वालों की संख्या से अलग रखा है। शादी के लिए SDM को सूचना देने के साथ आने वाले मेहमानों की लिस्ट पहले देनी होगी। इस लिस्ट में शामिल लोगों के अलावा और कोई शादी में नहीं जा सकेगा। शादी में 31 से ज्यादा लोग होने पर 1 लाख जुर्माना लगेगा। SDM को बिना सूचना शादी समारोह करने पर 5 हजार जुर्माना लगेगा। शादी समारोह में केवल एक ही कार्यक्रम की अनुमति होगी, वह भी अधिकतम तीन घंटे में पूरा करना होगा।