जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आए 22 सटोरिए, 2 लाख नकद और 24 मोबाइल बरामद

आईपीएल शुरू होने वाला हैं और सटोरिए इसकी तैयारी में लग चुके हैं। ऐसे ही 22 सटोरियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया हैं जो IPL मैचों पर सट्‌टा लगाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि IPL मैच के आयोजन को देखते हुए सटोरियों पर निगरानी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। इसी के तहत यह कारवाई की गई।

कई दिनों की पड़ताल के बाद रविवार देर रात को सूचना मिली कि जयपुर शहर के अधिकांश सटोरिये मुहाना थाना इलाके में इस्कॉन रोड स्थित श्री बालाजी पैराडाईज फार्म हाउस में बने मैरिज गार्डन में इकट्‌ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। ये सटोरिए IPL मैचों में सट्टा लगाने की रणनीति भी बना रहे हैं। इन बुकीज के पास से करीब 2 लाख रुपए नकद, 24 मोबाइल हैंडसेट, एक लैपटाॅप और करीब एक दर्जन वाहन भी जब्त कर लिए। फार्म हाउस में पुलिस की कार्रवाई से सटोरियों में ​​​हड़कंप मच गया। वे इधर-उधर भागने लगे।