पंजाब : 485 मरीज रिकवर होने के बाद 3347 पहुंचा सक्रियों का आंकड़ा, मिले 218 नए संक्रमित

पंजाब में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। बीते दिन मंगलवार को 218 नए संक्रमित मिले जबकि 16 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ ही बीते दिन 485 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव मामलों का आंकड़ा 3347 पर पहुंच गया। एक्टिव मामलों में से 1509 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 106 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 359 मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल-3 की सुविधाएं दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 16033 तक पहुंच गई है।

मंगलवार को अमृतसर में 4, बठिंडा, फिरोजपुर व लुधियाना में 2-2, बरनाला, होशियारपुर, मानसा, मुक्तसर, मोहाली और तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत हुई है। इसी दौरान 218 पॉजिटिव केसों में से लुधियाना में 24, मोहाली में 22, जालंधर में 19, फरीदकोट में 18, अमृतसर में 17, फिरोजपुर व होशियारपुर में 15-15, पटियाला में 13, बठिंडा व संगरूर में 12-12, फाजिल्का, मुक्तसर व पठानकोट में 8-8, तरनतारन में 6, फतेहगढ़ साहिब व गुरदासपुर में 4-4, मानसा व मोगा में 3-3, बरनाला, कपूरथला व नवांशहर में 2-2 और रोपड़ में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 78 दिन में सबसे कम, अभी भी 5.31 लाख सक्रिय मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,641 नए मरीजों की पहचान हुई। 60,258 ठीक हो गए और 816 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। 78 दिन में रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे कम रहा है। इससे पहले 12 अप्रैल को 880 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा था। मंगलवार को एक्टिव केस में 15,438 की कमी आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट अब 96.92 फीसदी अर्थात करीब 97 प्रतिशत पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 5 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं।