जोधपुर : बेलगाम कोरोना से मई के पहले तीन दिन में गई 107 लोगों की जान, मिले 2130 नए संक्रमित

जोधपुर में कोरोना सक्रमण की बढ़ती रफ्तार खतरनाक स्तर पर हैं जहां यह पूरी तरह से बेलगाम होता दिखाई दे रहा हैं। आलम यह हैं कि मई के पहले तीन दिन में ही 107 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। सोमवार को एक बार फिर दो हजार से अधिक 2130 संक्रमित मिले। वहीं जानलेवा बने कोरोना के कारण आज 37 लोग अपनी जान गंवा बैठे। बीते दिन जोधपुर में 1129 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या कल की अपेक्षा आज कम रही। जोधपुर में मई माह अप्रैल से भी भारी पड़ता नजर आ रहा है। मई माह के पहले तीन दिन में ही जोधपुर में 6,160 संक्रमित मिल चुके है। वहीं तीन दिन में 107 लोग अपनी जान गंवा बैठे। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 24,404 हो चुके है। तीन दिन में 3,686 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

कोरोना संक्रमितों की मौतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोग सहम उठे है। समाचार पत्र शोक संदेशों से भरे पड़े है। उन्हें देख ऐसा लगता है कि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से पर्याप्त जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। जबकि अब संक्रमण शहर से अधिक गांवों में फैल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित होने के बावजूद लोग समय पर इलाज कराने नहीं पहुंच रहे है। कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है। यह पहले वाले की अपेक्षा बहुत तेजी से फेफड़ों पर हमला कर रहा है। ऐसे में एक-एक दिन का विलम्ब मरीजों पर भारी पड़ रहा है।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,296 नए संक्रमित और गई 154 की जान, 11,949 पीड़ित हुए स्वस्थ

कोरोना का कहर राजस्थान की जनता को सता रहा हैं और जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे गई संक्रमण की डर में भी इजाफा होता जा रहा हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 17,296 नए संक्रमित मिले है, जबकि 154 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के केस रविवार की तुलना में भले ही 1002 कम आए हो, लेकिन इसके पीछे कारण सैंपल की जांच कम है। प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में एक लाख 94,371 एक्टिव केस हैं। इसी बीच, 24 घंटे में 17,296 संक्रमित मिले और 154 की मौत हो गई। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या छह लाख 51 हजार 247 हो गई। कुल मृतकों का आंकड़ा 4712 है। उपचार के बाद 11,949 पीड़ित सोमवार को स्वस्थ हो गए।

Corona India: कोरोना से राहत के संकेत, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में आई कमी

अप्रैल में तेजी से बढ़ते कोरोना के कदम अब मई में थमने लगे है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में रोजाना मिलने वाले मरीजों में या तो गिरावट आई है या फिर इनमें स्थिरता आ गई है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3.55 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, पहली बार भारत में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग रिकवर हुए हैं। 30 अप्रैल को एक दिन में रिकॉर्ड 4.02 लाख मरीजों मिले थे। इसके बाद शनिवार को 3.92 लाख और रविवार को 3.70 लाख केस मिले थे। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। 2 मई को यह 78% था। 3 मई को 82% हो गया। सोमवार को देश में 3436 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। ये लगातार 6वां दिन था जब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। पूरे हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस हफ्ते मौतों की संख्या में 41% का इजाफा दर्ज हुआ है। हालात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 3 मिनट में एक मौत हो रही है। यहां सोमवार को 448 लोगों ने जान गंवा दी।