श्रीगंगानगर : हर रोज हो रहा मौत में इजाफा, 5 की जान जाने के साथ ही 211 नए रोगी

श्रीगंगानगर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं।संक्रमण की वजह से मौतों का हर रोज इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जिले में 211 नए राेगी मिले, जबकि 5 रोगियों की मौत हो गई। जिले में कोरोना रोगियों का इस महीने आंकड़ा 2260 तक पहुंच चुका है। सरकार ने रिपोर्ट में दावा किया कि मंगलवार को तीन मौतें हुई, जबकि मंगलवार को पदमपुर रोड कल्याण भूमि में रिकॉर्ड 14 लोगों के अंतिम संस्कार हुए। 21 अप्रैल को 6 कोविड अस्पतालों में 203 रोगी भर्ती थे। 27 को यह आंकड़ा 347 हो गया, जिनमें 155 ऑक्सीजन पर हैं। इन कोविड अस्पतालों में 80 फीसदी से ज्यादा ऑक्सीन/वेंटीलेटर बेड फुल हो चुके हैं।

जिन पांच राेगियों की मौत हुई है, उसमें तीन जिला अस्पताल में भर्ती थे। दो अन्य रोगियों में एक निजी अस्पताल और एक बीकानेर में भर्ती था। जिला अस्पताल में श्रीगंगानगर जिले की सुशीला देवी, निंद्रजीत कौर और पंजाब के अबोहर निवासी विनोद कुमार की इलाज के दौरान मौत हुई। गांव 7 जेड निवासी ओमती देवी की मृत्यु कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई, जो जुबिन अस्पताल में उपचाराधीन थी। कोनी गांव निवासी नत्था सिंह की बीकानेर में इलाज के दौरान मृत्यु हुई।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।