बाड़मेर हादसे में यात्रियों की जान बचाने वालों का गहलोत सरकार ने किया सम्मान, 10 मददगारों को मिलेंगे 21-21 हजार रूपये

बीते दिनों बाड़मेर जिले के भांडियावास गांव में बस-ट्रेलर में भयंकर भिडंत हुई थी जिसमें 4 बच्चों सहित 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दौरान कई लोगों ने बस में फंसे सवारियों की बचाने के प्रयास किए। ऐसे 10 लोगो का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आभार जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21-21 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन और प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने इन मददगारों को व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद दिया है। साथ ही डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर सम्मानित करने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य में मदद करने वाले लोगों की भूमिका की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इन मददगारों की वजह से ही इस भीषण हादसे में लोगों की जिन्दगियां बचाई जा सकीं और मौतों को कम किया जा सका। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में 12 मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए और 37 घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने से पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे। सड़क हादसे के वक्त बस में सवारियां भरी हुई थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर करीब 22 लोगों की जानें बचाईं। गहलोत ने मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना भी जताई है।