हिमाचल के लिए आई राहर भरी खबर, नहीं हुई कल कोरोना से कोई मौत, मिले 209 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में हर दिन कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला सोमवार को जाकर थमा हैं जहां किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई हैं जो कि राहत की बात हैं। वहीं बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 225 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद सक्रिय आंकड़ों की संख्या 1730 रह गए हैं। बीते दिन कोरोना की जांच के लिए 9364 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3653 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 218523 मामले आ चुके हैं। इनमें से 213124 ठीक हो चुके हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 150, चंबा 24, हमीरपुर 395, कांगड़ा 491, किन्नौर 35, कुल्लू 41, लाहौल-स्पीति छह, मंडी 341, शिमला 156, सिरमौर सात, सोलन 41 और ऊना में 73 सक्रिय मामले हैं। सोलन में निजी नर्सिंग कालेज में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।