भीलवाड़ा : घटने लगी रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या, 203 नए संक्रमित, 15 ने गंवाई जान

एक महीने से बढ़ते संक्रमण के बीच अब अच्छी खबर आने लगी है। अब रोजाना नए मिलने वाले मरीजों की संख्या घट रही है, जबकि कोरोना की जंग जीतकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। जिले में साेमवार काे काेराेना के 203 संक्रमित आए है। साेमवार काे 15 माैते हाे चुकी हैं। जिस तरह लाेग काेराेना पाॅजिटिव हुए है उसी तरह से अब ठीक भी हाेने लगे है। 10 मई के बाद की बात करें ताे 8 दिनाें में 14 प्रतिशत रिकवरी रेट बढ़ी है। 10 मई काे 62.46 प्रतिशत रिकवरी रेट थी वाे अभी 76.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

एमजी अस्पताल में दूसरी लहर के पीक सीजन में काेराेना के 130 से 150 तक हर दिन सीटी स्कैन हाे रही थी। राेगियाें की संख्या बढ़ने के साथ ही रात में भी सीटी स्कैन की व्यवस्था कर दी गई थी। काेराेना के आउटडाेर में आने वालाें की ताे दिन में तथा जाे भर्ती मरीजाें है उनकी रात काे सीटी स्कैन करते थे। अभी भी रात के समय में भी सीटी स्कैन की जा रही है। अभी इन दिनाें 50 से 60 सीटी स्कैन हर दिन हाे रही है। अब राेगियाें की संख्या में भी कमी आने लगी है।

राजस्थान में कोरोना : 29,459 मरीज रिकवर, 157 की मौत बड़ी चिंता

प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 11,597 मामले सामने आए जो कि कम जरूर हुए हैं लेकिन इसके पीछे का कारण प्रदेश में होती कम जांच भी हैं। राज्य में सोमवार को महज 36,176 सैंपल की ही जांच हुई है, जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट 32 फीसदी दर्ज हुई। वहीँ मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। सरकारी आंकड़ों में ही 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस 1.94 लाख से घटकर 1.76 लाख पर पहुंच गए। कोरोना के साथ अब अब ब्लैक फंगस के केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

भारत में कोरोना : बीते 24 घंटे में 4.22 लाख मरीज हुए ठीक, 4,334 लोगों ने गंवाई जान

देश के ज्यादातर राज्यों को अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर से राहत मिलने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में 4,22,227 मरीज ठीक हुए है। यह एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 मई को 3.86 लाख लोग ठीक हुए थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 1.63 लाख की कमी हुई। बीते दिन देश में 2,62,891 नए कोरोना मरीज मिले है। यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब एक दिन में 3 लाख से कम संक्रमित मिले। सोमवार को देश में रिकॉर्ड 4,334 मरीजों की मौत हुई। यह भी एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 7 मई को 4,233 लोगों की मौत हुई थी। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.52 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इनमें से करीब 2.15 करोड़ मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और 2.78 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।