बाड़मेर : संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी हो रहा तैयार, मिले 202 नए कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर जिले में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं हांलाकि प्रशासन बी ही अपनी तैयारी मुस्तैदी के साथ कर रहा हैं। बीते दिन जिले में 202 कोरोना पॉजिटिव सामने आए।सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 1841 हो गये है। 324 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 25 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 57 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 50 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 1385 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 7785 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 95 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 206 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 73 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

प्रशासन ने हॉस्पिटल में बढ़ते मरीज़ो को देखते हुए हॉस्पिटल परिसर के पास स्थित बालिका छात्रावास और शारदा छात्रावास में बेड लगा दिये है। हॉस्पिटल परिसर के नजदीक होने के कारण डॉक्टर, दवाई, ऑक्सीजन कोविड मरीज़ो को तत्काल मिल सकता है। बालिका छात्रावास में 100 बेड और शारदा छात्रावास में 60-70 मरीज लगा दिए है। बेड लगाने और मरीज़ो को खाना खिलाने के जिम्मा केयर्न वेदांत ने लिया है।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।