हिमाचल में फिर गई कोरोना से तीन लोगों की जान, घटकर 1642 रह गए सक्रिय मामले

कोरोना की वजह से पनपी चिंता हिमाचल में समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां लगातार कोरोना से मौतें सामने आ रही हैं। आज मंगलवार की बात करें तो आज भी प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमितो की मौत हुई हैं। इसमें बिलासपुर जिले की 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जिला मंडी के 64 वर्षीय पुरुष और जिला शिमला की 21 वर्षीय संक्रमित युवती ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3582 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 213548 मामले आ चुके हैं। इनमें से 208305 ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के 202 नए मामले आए हैं। वहीँ, बीते 24 घंटों के दौरान 205 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना सक्रिय मामले घटकर 1642 रह गए हैं। वहीं, इसमें से मंडी में 366, कांगड़ा 273, चंबा 154, शिमला 238, हमीरपुर 218, कुल्लू 87, बिलासपुर 108, सोलन 65, लाहौल-स्पीति 37, किन्नौर 28, ऊना 52 और सिरमौर में 16 मामले हैं। आज कोरोना की जांच के लिए 9586 लोगों के सैंपल लिए गए।