हिमाचल की चिंता बरकरार, आठ साल के बच्चे समेत चार कोरोना संक्रमितों की गई जान, 202 नए मामले

हिमाचल प्रदेश की चिंता बरकरार हैं जहां कोरोना से लगातार मौत हो रही हैं। लेकिन यह चिंता अब और बढ़ गई जब बच्चों की कोरोना से जान जा रही हैं। आज भी आठ साल के बच्चे समेत चार कोरोना संक्रमितों की जान गई हैं। इनमें से हमीरपुर में 70 वर्षीय महिला व 83 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि कांगड़ा में आठ वर्षीय बच्चे व 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 202 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 164 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1800 हो गए हैं। वहीँ कोरोना की जांच के लिए 9018 लोगों के सैंपल लिए गए।

कांगड़ा जिले में 49 तिब्बतियों सहित कोरोना संक्रमण के कुल 103 मामले सामने आए हैं। वहीं, 18 वर्ष की आयु से कम वाले 20 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये सभी तिब्बती सिद्धपुर के नेरबलिंगा इंस्टीट्यूट के रहने वाले हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3650 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 218202 मामले आ चुके हैं। इनमें से 212736 ठीक हो चुके हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 167, चंबा 22, हमीरपुर 383, कांगड़ा 512, किन्नौर 25, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति 6, मंडी 373, शिमला 166, सिरमौर पांच, सोलन 17 और ऊना में 88 सक्रिय मामले हैं।