जयपुर : एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना तस्कर, तार के रूप में ट्रॉली बैग पर करवाया था फ्रेम

संयुक्त अरब अमीरात से गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे एक यात्री ने कस्टम विभाग ने 202 ग्राम सोना बरामद किया है। तस्करी के जरिए लाए गए सोने की कीमत 10 लाख 14 हजार रुपए आंकी गई है। यह सोना तार के रूप में ट्रॉली बैग पर फ्रेम करके लाया गया था। गौरतलब है कि कस्टम विभाग की गत एक महीने में एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना पकड़ने की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले गत 12 जनवरी को शारजहां से जयपुर आई महिला से 31 लाख रुपए की कीमत का 631 ग्राम और 31 दिसंबर को 12 लाख रुपए का 350 ग्राम सोना बरामद किया था।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। असिस्टेंट कमिश्नर शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह यूएई से पहुंची फ्लाइट में दिल्ली निवासी एक युवक के ट्रॉली बैग की जांच की गई। इस बैग पर चारों तरफ मेटल की तार के रुप में एक फ्रेम बना हुआ था, जिस पर सिल्वर रंग किया हुआ था।

बैग की स्कैनिंग में यह तार सोने का पाया गया। युवक ने कस्टम विभाग को बताया कि वह दिल्ली में रहता है। एक परिचित के कहने पर वह पिछले दिनों यूएई गया था। आने-जाने का खर्च और कुछ रुपए देने के लिए कहा था। वह यह ट्रॉली बैग वहीं से लेकर आया था। जयपुर से वह सड़क मार्ग से दिल्ली जाकर परिचित को एक बैग पहुंचाता। पकड़े गए सोने की कीमत 20 लाख रुपए से कम है इसलिए युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। युवक ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है।