हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना से मरने वालों का सिलसिला, एक की मौत जबकि 201 नए संक्रमित

कोरोना हिमाचल की चिंता बनाए हुए हैं जहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3593 पहुंच गया है। कांगड़ा जिले में 82 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश के कोरोना के 201 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 223 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9550 लोगों के सैंपल लिए गए।

अब तक कोरोना के 214408 मामले आ चुके हैं। इनमें से 209039 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1758 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 113, चंबा 99, हमीरपुर 246, कांगड़ा 385, किन्नौर 35, कुल्लू 73, लाहौल-स्पीति 35, मंडी 369, शिमला 260, सिरमौर 15, सोलन 77 और ऊना में 51 सक्रिय मामले हैं।

लगातार चौथा दिन जब देश में आए 40 हजार के पार नए मामले

देश में कोरोना का कहर अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं और बीते दिनों के आंकड़ों से यह चिंता बढ़ाने लगा हैं। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले चार दिन से लगातार 40 हजार के पार है। बात करें बीते 24 घंटो की तो शनिवार को प्रदेश में 42 हजार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हुई। इन आंकड़ों में से सिर्फ केरल से ही 29,682 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 142 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीँ, बीते 24 घंटे में 38,091 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, रिकवरी रेट 97.42% हो गया है।