पंजाब : कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस से बिगड़ रहे हालात, लगातार हो रही मौतें

पंजाब में जहां कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार आया हैं वहीँ ब्लैक फंगस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को पंजाब में जहां कोरोना से 71 मरीजों की जान गई वहीँ ब्लैक फंगस से तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2009 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ सूबे में ब्लैक फंगस से अबतक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे में अब तक ब्लैक फंगस के 362 मामले आ चुके हैं, जिनमें 46 मामले दूसरे राज्यों से संबंधित बताए जा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 71 की मौत हो गई। अमृतसर में 4, बरनाला में 1, बठिंडा में 8, फरीदकोट में 2, फाजिल्का में 1, फिरोजपुर में 3, गुरदासपुर में 4, होशियारपुर में 1, जालंधर में 5, कपूरथला में 2, लुधियाना में 7, मोगा में 4, मोहाली में 2, मुक्तसर में 3, पठानकोट में 1, पटियाला में 10, रोपड़ में 2, संगरूर में 9, एसबीएस नगर में 1 और तरनतारन में 1 मरीज की मौत हो गई।

कोरोना के बाद अब लगातार ब्लैक फंगस के शिकार मरीज सामने आ रहे हैं। ब्लैक फंगस से होने वाली मौत का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार को जालंधर में ब्लैक फंगस के पांच नए मरीज सामने आए। इनमें जालंधर के दो, लुधियाना, जम्मू और कपूरथला का एक-एक मरीज शामिल हैं। सभी कोरोना संक्रमित हैं और जालंधर के अस्पतालों में दाखिल हैं। फतेहगढ़ साहिब जिले में चार लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं जबकि मंडी गोबिंदगढ़ की एक महिला व अमलोह के एक पुरुष की मौत हो गई है।

देश में मिले 1.20 लाख नए कोरोना मरीज जबकि 1.97 लाख हुए ठीक

देश में बीते दिन 1 लाख 20 हजार 332 नए कोरोना मरीज सामने आए, 1 लाख 97 हजार 371 ठीक भी हुए और 3,370 मरीजों की मौत हो गई। नए केस में हो रही कमी राहत देने वाली है। शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 59 दिन में सबसे कम रही। इससे पहले 6 अप्रैल को 1.15 लाख कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। बीते पांच दिन से नए केस 1.50 लाख से कम आ रहे हैं। देश में शुक्रवार को नए संक्रमितों में से 66% मामले सिर्फ 5 राज्यों में मिले। इनमें तमिलनाडु में 22,651, केरल में 16,229 , कर्नाटक में 16,068 , महाराष्ट्र में 14152 और आंध्र प्रदेश में 10,413 शामिल हैं। इनके अलावा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नए केस 10 हजार के नीचे पहुंच गए हैं।