फिरोजाबाद / 24 घंटे में 20 नए मरीज सामने आए, कुल मरीजों की संख्या हुई 288

फिरोजाबाद में कोरोना के 24 घंटे के अंदर 20 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ ही शहर का बाजार भी खोल दिया गया है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ने का भय भी बढ़ने लगा है।

जिले में एक महिला पार्षद के रूप में 14वीं मौत हो गई। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित एक और महिला पार्षद की मौत हो गई। वार्ड नंबर 46 की पार्षद का बुधवार सुबह निधन हुआ है। विगत चार दिन से पार्षद बीमार थीं। 30 मई को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। बुधवार सुबह आईसोलेशन वार्ड में उनकी मौत हो गई।

नगर निगम की 65 वर्षीय महिला पार्षद को 12 मई को बुखार आ गया था। पहले तो उन्होंने खुद दवाई ले ली। बाद में एक निजी चिकित्सक को दिखाया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने 21 मई को उन्हें एक निजी अस्पताल में कराया था। चिकित्सक ने महिला पार्षद में कोरोना के लक्षण को देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। 24 मई को महिला पार्षद की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण परिजन उनको आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए। निजी लैब में जांच कराने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला पार्षद को दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।

उत्तर प्रदेश / कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण

आगरा में 896, गौतमबुद्धनगर में 526, मेरठ में 461, लखनऊ में 405, कानपुर नगर में 388, गाजियाबाद में 345, फिरोजाबाद में 287, सहारनपुर में 261, मुरादाबाद में 238, वाराणसी में 197, रामपुर में 184, जौनपुर में 183, बस्ती में 209, अमेठी में 171, बाराबंकी में 163, अलीगढ़ में 162, हापुड़ में 149, बुलन्दशहर में 138, सिद्धार्थनगर में 128, गाजीपुर में 127, आजमगढ़ में 122, संतकबीरनगर में 117, अयोध्या में 116, बिजनौर में 114, प्रयागराज में 106, संभल में 113, गोरखपुर में 111, देवरिया में 101, मुजफ्फरनगर में 95, सुल्तानपुर में 90, बहराइच में 88, मथुरा में 83, प्रतापगढ़ में 79, कन्नौज, रायबरेली में 72-72, अम्बेडकरनगर में 70, लखीमपुरखीरी में 69, गोण्डा व अमरोहा में 68-68, महाराजगंज में 64, बरेली में 62, हरदोई में 61, इटावा में 57, बलिया में 56, मैनपुरी, फतेहपुर में 54-54, कौशाम्बी में 49, पीलीभीत व शामली में 47-47, बागपत, जालौन में 44-44, बलरामपुर, भदोही, झांसी में 43-43, सीतापुर में 42, बदायूं में 41, उन्नाव में 40, मऊ में 39, फर्रूखाबाद, एटा, चित्रकूट में 38-38, श्रावस्ती, हाथरस, मिर्जापुर में 34-34, औरैय्या में 33, शाहजहांपुर में 31, कुशीनगर में 27, चंदौली में 26, बांदा में 25, कानपुर देहात, कासगंज में 20-20, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5 व ललितपुर में 3 पेशेंट अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब तक डिस्चार्ज मरीजों का जिलेवार विवरण


आगरा में 770, कानपुर नगर में 306, लखनऊ में 306, मेरठ में 323, गौतमबुद्धनगर में 289, सहारनपुर में 217, गाजियाबाद में 217, फिरोजाबाद में 202, मुरादाबाद में 161, बाराबंकी में 131, वाराणसी में 118, रामपुर में 106, बुलन्दशहर में 95, जौनपुर में 92, अलीगढ़ में 87, हापुड़ में 79, गाजीपुर में 68, प्रयागराज में 67, बिजनौर में 63, बहराइच में 62, रायबरेली में 58, संभल में 56, मथुरा में 52, अयोध्या में 48, सिद्धार्थनगर, गोण्डा में 44-44, प्रतापगढ़, कौशाम्बी में 43-43, बस्ती, लखीमपुरखीरी में 42-42, जालौन में 41, सीतापुर में 39, पीलीभीत में 37, शामली, संतकबीरनगर में 36-36, अमरोहा, बदायूं में 34-34, बलरामपुर में 30, फतेहपुर, अमेठी में 29-29, मुजफ्फरनगर में 28, बलिया, देवरिया, अम्बेडकरनगर में 27-27, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बागपत, मैनपुरी, झांसी 26-26, गोरखपुर, कन्नौज में 25-25, बांदा में 23, मिर्जापुर में 22, औरैय्या में 21, हाथरस, श्रावस्ती, बरेली में 20-20, हरदोई, फर्रूखाबाद, चित्रकूट में 19-19, उन्नाव, शाहजहांपुर, चंदौली, आजमगढ़ में 14-14, कासगंज में 13, इटावा, एटा, मऊ में 10, भदोही में 7, कानपुर देहात, कुशीनगर में 6-6, हमीरपुर में 4, महोबा, सोनभद्र में 3-3 व कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।

जहां मौतें हुईं, उन जिलों का विवरण


अभी तक कोरोना से कुल 229 मौतें हुईं। इनमें आगरा में 45, मेरठ में 29, अलीगढ़ में 16, फिरोजाबाद में 13, मुरादाबाद में 12, कानपुर नगर में 11, गौतमबुद्धनगर में 7, संतकबीरनगर, मथुरा, गोरखपुर में 6-6, झांसी, एटा, गाजियाबाद, वाराणसी, बस्ती, लखनऊ में चार-चार, जौनपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर में तीन-तीन, हापुड़, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, आजमगढ़, बरेली, जालौन, मैनपुरी, चित्रकूट, उन्नाव, कुशीनगर में दो-दो बाराबंकी, देवरिया, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, अमरोहा, महाराजगंज, इटावा, बागपत, फर्रूखाबाद श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा, ललितपुर में एक-एक कोरोना ग्रसित की मौत हो चुकी है।