आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तस्करी, पोर्टेबल स्पीकर में छिपा था 20 लाख का सोना

बीते काफी समय से खाड़ी देशों से आने वाली फ्लाइट से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार की रात रेडियो बैटरी में छिपाकर दुबई से 16 लाख रुपए का सोना लाया गया था। आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पकड़ी गई हैं जिसमें पोर्टेबल स्पीकर में 20 लाख का सोना छुपाकर लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया यात्री सोमेश चैंबूर, मुंबई का रहने वाला है। बुधवार सुबह पौने 4 बजे शारजहां से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां असिस्टेंट कमिश्नर एमएल शेरा के सुपरविजन में कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ा।

बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट में आ रहे एक और यात्री को तस्करी के सोने के साथ धरदबोचा। उसके सामान की तलाशी में एक पोर्टेबल स्पीकर मिला। इसे कटर से काटने पर 262 ग्राम की रॉड और सिलेंड्रिकल आकार में 173 ग्राम सोना मिला। उसके कब्जे से 435 ग्राम सोना बरामद कर लिया। यह सोना एक वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर (KAROKE) में छिपाकर लाया जा रहा था। इस सोने की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।