अलवर : आज आए कोरोना की दूसरी लहर के सबसे अधिक मामले, एक्टिव केस में हुआ गजब इजाफा

कोरोना संक्रमण आमजन की चिंता को बढ़ा रहा हैं और इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार सख्ती से गाइडलाइन बना रही हैं। गुरुवार को अलवर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के सबसे अधिक मामले सामने आए जो सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। एक दिन पहले जिले में 327 नए मरीज आए थे और आज गुरुवार को 361 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। आज भी सबसे ज्यादा अलवर शहर से 147 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1 हजार 957 हो चुके हैं। जिसमें से 1 हजार 825 होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं। 62 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

आंकड़ों की बात करें तो बानसूर-11, बहराेड़-5, भिवाड़ी-38, खेड़ली-4, किशनगढ़बास-27, काेटकासिम-2, लक्ष्मणगढ़ -17, मालाखेड़ा-16, मुण्डावर-25, राजगढ़-9, राजगढ़-15। रैणी-3। शाहजहांपुर-2, थानागाजी-4, तिजारा-36, अलवर शहर-147 रहा।