जयपुर । गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने सोमवार को राज्य विधानसभा में बताया कि राजस्थान में वर्ष 2016 तक 2 हजार 234 गांव अपराध मुक्त किये गये हैं।
गृहमंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि जायल विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के अपराधों में कमी आयी है। जायल ग्राम एवं जायल विधानसभा क्षेत्र में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, बलात्कार,नकबजनी और चौरी जैसे सभी प्रकार के अपराधों में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी वारदातों में अपराध घटा है। जायल विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा गांव को अपराध मुक्त किया गया है। पूरे नागौर जिले में कुल 81 गांव अपराध मुक्त किये गये हैं।
श्री कटारिया ने इससे पूर्व विधायक डॉ. मजूं बाघमार के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि वर्ष-2015 में पुलिस अधीक्षक नागौर द्वारा जारी किये गये आदेशों के अनुसार नागौर के गांवों को अपराधमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जायल विधानसभा क्षेत्र में वर्ष-2015 में 70, वर्ष 2016 में 41 तथा वर्ष 2017 में 32 अपराध दर्ज हुए हैं। ये आंकड़े जायल विधानसभा क्षेत्र में हुए अपराधों की कमी को दर्शाते हैं।