पटवारी भर्ती परीक्षा से 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक अभ्यर्थी कर सकेंगे रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा

राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती होने जा रही है। इसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सरकार ने परीक्षा से 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री सफर उपलब्ध कराया हैं। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। इससे पहले सरकार ने REET अभ्यर्थियों के लिए निजी और सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई गई थी। राजधानी जयपुर में रीट की तर्ज पर ही पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान सूरजपोल मंडी ट्रांसपोर्ट नगर, रोडवेज बस स्टैंड चैनल से पहले आगरा रोड, कृषि विज्ञान केंद्र B2 बायपास, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। जहां से निजी और रोडवेज बसों का संचालन 22 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा।

राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के मुताबिक, सभी जिलों में स्थित बस डिपो के चीफ मैनेजरों को आदेश दिए गए हैं कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए जाएं। बसों की सर्विसिंग भी करा ली जाए। ताकि किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी न हो। प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती होने जा रही है। इन सभी पेपर्स से एक दिन पहले और पेपर खत्म होने के अगले दिन तक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे। फ्री सफर के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखाने होंगे।