छत्तीसगढ़ : 546 किलो गांजे के साथ पकड़े गए दो आरोपी, ट्रक में GPS लगा हो रही थी मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और CRPF के जवानों को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें एक ट्रक से 546 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। इस मामल की कीमत करीब 50 लाख रूपये आंकी जा रही हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में GPS लगा भी मिला है। इसके जरिए मॉनिटरिंग की जा रही थी। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि गांजे की यह खेप कहां से कहां ले जाई जा रही थी और इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से मिला है।

जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल थाना पुलिस और CRPF 227वीं बटालियन को मादक पदार्थों के तस्करी कर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने NH-30 पर घेराबंदी कर एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक में दो लोग बैठे थे। जवानों ने तलाशी ली तो पता चला कि ट्रक की हुड में अलग से लोहे के तारों का जाल लगाया गया था। उसे प्लास्टिक से ढंका था। जवानों ने चेक किया तो अंदर पैकेट भरे हुए थे। उसमें से 546.170 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद जवानों ने ट्रक में सवार दोनों आरोपी महाराष्ट्र के वर्धा निवासी राजेश खड़तकर (28) और गोंदिया के फुलचर निवासी गजानंद भगत (50) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वे दोनों गांजा की तस्करी कर ले जा रहे थे।