दीपावली-छठ पूजा पर रेलवे ने दी बड़ी राहत, यात्रियों के लिए 2.2 लाख अतिरिक्त सीटें, 15 नवंबर तक चलेंगी 78 विशेष ट्रेनें

दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने अलग-अलग ट्रेनों में 2.2 लाख अतिरिक्त आरक्षित सीट मुहैया करवाने की घोषणा की है।

उत्तरी रेलवे के क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक विश्वेष चौबे ने बताया कि 15 अक्तूबर से एक महीने के लिए 78 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलग- अलग ट्रेनें 519 फेरे लगाएंगी। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर सभी ट्रेन प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगी ताकि यात्रियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इससे उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो आरक्षित सीटों पर ट्रेन में सफर के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आरपीएफ और आरपीएसएफ जवानों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

रेलवे ने विशेष ट्रेनों के लिए नियमित समय पर संचालन के भी निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों को सफर में ट्रेनों की देरी के कारण परेशानी न हो। इस साल 7 नवंबर को दीपावली, जबकि 13 नवंबर को छठ पूजा है। दोनों त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने विशेष इंतजाम करने का निर्णय लिया है। छठ पूजा खासतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है।

राजधानी में अलग-अलग पेशे में कार्यरत लोग ये त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए हर साल अपने घरों को जाते हैं।

रेलवे के मुताबिक, सामान्य दिनों में अलग-अलग स्टेशनों से रोजाना करीब 8.5 लाख यात्री अलग-अलग ट्रेनों में सफर करते हैं, जबकि त्योहारों के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही रोजाना करीब छह लाख यात्री विभिन्न ट्रेनों में सफर करते हैं। आनंद विहार से औसतन 50 हजार यात्री सफर करते हैं, जिनकी संख्या त्योहारों के दौरान बढ़कर 80 हजार तक पहुंच गई है। पुरानी दिल्ली जंक्शन पर भी इस दौरान यात्रियों की संख्या में 20-30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाती है।