नागौर : बेकाबू हो रहे हालात, 198 नए संक्रमितो के साथ हुई 2 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 14119

कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ रही हैं और हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। बुधवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 198 नए मरीज मिले हैं। सरकारी दावे के अनुसार आज भी संक्रमण के कारण 2 मरीज की मौत हुई है। अब तक कोरोना के चलते हुई मौतों का आंकड़ा 130 तक पहुंच गया है। जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 1622 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 14119 तक पहुंच चुका है, तो वहीं 12367 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान नई गाइड़लाइन के तहत प्रशासन ने जिले भर में कार्रवाई करते हुए अब तक 457 लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वारेंटाइन किया है। नागौर में 89, जायल में 68, मेड़तासिटी में 29, डेगाना में 76, डीडवाना में 54, मकराना में 44 और कुचामन में 59 लोगों सहित कुल 457 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है । इन लोगों की RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन्हे छोड़ा जाएगा।

राजस्थान : 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।

Corona India: 24 घंटे में 4000 के करीब मौत; मिले 4.12 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3,979 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देशभर में 4,12,373 पॉजिटिव मिले हैं। यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। तब 3525 मरीजों की मौत हुई थी। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कल के मुकाबले कम है। मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।