हिमाचल : कांगड़ा को छोड़कर सभी जिलों में 500 से कम हो गए कोरोना सक्रिय केस

कोरोना का कहर अब थमते नजर आ रहा हैं जहां हर दिन आने वाले आंकड़ों में कमी होने लगी हैं. स्थिति संभलते हुए अब सक्रिय केस घटते जा रहे हैं। आलम यह हैं कि कांगड़ा को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 18392 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश में 195 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जबकि 314 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 2276 रह गए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200791 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 195055 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3437 संक्रमितों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। शिमला जिले में दो, जबकि सिरमौर, कांगड़ा, ऊना और मंडी में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। वहीँ शिमला जिले में 30, मंडी 28, चंबा 21, कांगड़ा 19, कुल्लू 18, बिलासपुर 16, सिरमौर 18, ऊना 15, हमीरपुर 11, सोलन 13 और लाहौल-स्पीति में छह नए मामले सामने आए हैं।

देश में 3 करोड़ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा

देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12 हजार से भी ज्यादा है।