अलवर : संक्रमण पर दिख रहा पुलिस की सख्ती का असर, 193 वाहन सीज, कटा 1094 का चालान

अलवर शहर में गुरुवार को 151 पॉजिटिव आए हैं। इस घटते संक्रमण का कारण पुलिस की सख्ती भी हैं। एसपी मुख्यालय सरिता सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से अलवर शहर सहित जिलेभर में लॉकडाउन व काेराेना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लाेगाें के खिलाफ गुरुवार काे भी कार्रवाई जारी रही। जिलेभर में मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन सहित ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने पर 1094 लाेगाें के चालान काटे गए। वहीं, 193 वाहन सीज किए गए। नगर परिषद की टीम ने गुरुवार काे काेराेना गाइड-लाइन की पालना नहीं करने वाले 6 लाेगाें से 2600 रुपए जुर्माना वसूला है। यह जानकारी नगर परिषद आयुक्त साेहन सिंह नरूका ने दी।

करीब 25 दिनों के बाद अलवर शहर में 24 घंटे में 200 से कम पॉजिटिव आए। 19 अप्रैल से अलवर शहर में कोई दिन ऐसा नहीं गया जब 200 से कम मरीज आए हों। इन 25 दिनों में ज्यादातर 300 के आसपास पॉजिटिव आए। कई बार तो एक ही दिन में अकेले अलवर शहर में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित आए हैं। लेकिन, अब अलवर शहर जैसी कोरोना की रफ्तार गांवों में है। वहां सैंपल की जांच भी कम होती है। फिर भी संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं। यही नहीं बड़ी संख्या में गांव के लोग कोरोना की जांच ही नहीं कराते हैं। इस कारण गांवों में संक्रमण अधिक होने का अनुमान है।

अलवर जिले में गुरुवार को 600 मरीज रिकवर हो गए। रिकवर होने की रफ्तार भी कभी घट जाती है तो कभी बढ़ जाती है। असल में जब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं होगी तब तक संक्रमण कम नहीं हो सकता। अभी ज्यादा पॉजिटिव आते हैं। इस कारण कई बार रिकवर भी अधिक होते हैं। अब भी जिले में 10265 एक्टिव केस हैं जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 691, आइसीयू में 193 और वेंटिलेटर पर 89 है।