हिमाचल में कोरोना का साया चिंता बढ़ाने का काम कर रहा हैं जहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज बुधवार को फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ते हुए चार लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। इनमें जिला हमीरपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति, शिमला में 75 वर्षीय व्यक्ति व 58 वर्षीय महिला, जबकि मंडी में 77 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा है। वहीँ आज के आंकड़ों की बात करें तो 193 नए मामले आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 100 मरीज ठीक हुए हैं। आज कोरोना की जांच के लिए 10955 लोगों के सैंपल लिए गए।
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3643 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 217615 मामले आ चुके हैं। इनमें से 212133 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1823 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 204, चंबा 30, हमीरपुर 453, कांगड़ा 445, किन्नौर 10 , कुल्लू 30, लाहौल-स्पीति 14, मंडी 354, शिमला 179, सिरमौर तीन, सोलन 23 और ऊना में 78 सक्रिय मामले हैं।