जोधपुर : कोरोना का तांडव मचा रहा तबाही, बना एक ही दिन में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड

जोधपुर में कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है और इसका तांडव देखने को मिल रहा हैं जहां बीते दिन सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड बन गया। मंगलवार को रिकॉर्ड 22 संक्रमित मरीजों की मौत हाे गई। हांलाकि मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि 37 लोगों की मौत हुई। इससे सरकार पर आंकड़े छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं। मंगलवार को 1,924 पॉजिटिव आए और 889 मरीज डिस्चार्ज हुए। दिनों दिन बढ़ता कोरोना शहर के हर कोने से मरीजों की जान लेने लगा है। हाल यह है कि पिछले सात दिनाें में माैताें का आंकड़ा 191 पहुंच गया है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,216 पाॅजिटिव और 4,694 डिस्चार्ज हुए हैं।

इधर अप्रैल के 27 दिन में 26,231 पॉजिटिव, 11,208 डिस्चार्ज और मौत 304 पहुंच गई हैं। जबकि जनवरी से अब तक 29,078 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 11,208 और मौत 338 हो गई हैं। कोरोना काल में अब तक सर्वाधिक संदिग्धों की जांच एक दिन में मंगलवार को हुई। करीब 7089 संदिग्धों की जांच में 1924 संक्रमित मिले। यानी करीब 27% पॉजिटिव दर रही। अब तक अप्रैल में 1 लाख 17 हजार 862 संक्रमितों की जांच जोधपुर जिले में हो चुकी हैं। जिसमें करीब 24% संक्रमित मिले यानी 29,078 पॉजिटिव।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।