हिमाचल में आज मिले 190 कोरोना संक्रमित, 2058 पर पहुंच गए सक्रिय मामले

हिमाचल में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज भी कुल्लू में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। बीते 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो 190 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 193 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद संक्रिय मामलों की संख्या 2058 पर पहुंच गई हैं। इसमें मंडी जिले में 441, कांगड़ा में 410, चंबा में 288 शिमला में 264, हमीरपुर में 244, बिलासपुर में 136, सोलन में 48, लाहौल-स्पीति में 31, किन्नौर में 34, ऊना में 21 और सिरमौर में 19 मामले शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 3563 पहुंच गया है। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 11959 लोगों के सैंपल लिए गए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश देश भर में कोविड वैक्सीन के मामले में अच्छा काम कर रहा है। वर्तमान में यह पूरे भारत में पहले स्थान पर है। पहली डोज का 96 फीसदी कवरेज पूरा हो चुका है। पांच जिलों में पहली डोज लगाई जा चुकी है। प्रयास है कि 31 अगस्त या एक सितंबर तक 100 फीसदी पहली डोज को कवर कर लिया जाए। उम्मीद है कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश वैक्सीन की पहली डोज पूरा करने वाला पहला राज्य होगा।