राजस्थान : आत्महत्या के लिए मालगाड़ी के आगे कूदे युवक और महिला, विवाहिता के पैर कटे लेकिन शख्स की मौत

कई बार आत्महत्या के ऐसे मामले सामने आते हैं जो हैरानी में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के मेड़ता रोड से सामने आ रहा हैं जहां एक 19 साल का अविवाहित युवक और दो बच्चों की मां 26 साल की विवाहिता आत्महत्या के लिए मालगाड़ी के आगे कूद गए। हादसे में शख्स की मृत्यु हो गई और विवाहिता के पैर कट गए। मेड़ता रोड-डेगाना रेलमार्ग मध्य रेण के पास बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे यह घटना हुई। युवक की तो मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला घायल होने से उसे अजमेर रेफर किया गया। जीआरपी ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड- डेगाना रेलमार्ग मध्य रेण स्टेशन पर एनएच 89 हाइवे पर स्थित फाटक के पास में बुधवार तड़के गुजरी एक मालगाड़ी से एक युवक व महिला ने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि मालगाड़ी रुकी नहीं थी मगर स्टेशन मास्टर को जानकारी होने पर तुरंत सूचना जोधपुर कंट्रोल को देने पर जीआरपी हैड कांस्टेबल लादूराम विश्नोई, महिला सिपाही बेबी डारा मौके पर पहुंचे। युवक की मौत हो चुकी थी। महिला घायल अवस्था में होने पर उसे तुरंत एंबुलेंस से मेड़ता भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार करवाया जाकर अजमेर रेफर किया गया।

मृतक की शिनाख्त आलनिवायास निवासी हस्तीराम बावरी (19) पुत्र पप्पूराम चौकीदार के रूप में होने पर परिजनों को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे। इस दौरान जीआरपी थानाधिकारी मेड़ता रोड हेम सिंह, आरपीएफ डेगाना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सोमवीर चौधरी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी ने मामला मर्ग में दर्ज कर मृतक हस्तीराम का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थानाधिकारी जीआरपी ने बताया कि मृतक के पिता पप्पूराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि मृतक रात 8 बजे मोटरसाइकिल घर से अचानक निकाल कर गया था। पूछताछ करने पर सामने आया कि हमारे समाज की एक 26 वर्षीय महिला भी लापता है, जो दो बच्चों की माता है, जिसके एक वर्षीय व तीन वर्षीय दो पुत्र भी है। महिला अपने दोनों मासूमों को घर पर ही छोड़कर निकली थी। दोनों परिवारों ने रात को तलाश शुरू की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हस्तीराम एवं घायल 26 वर्षीय महिला दोनों आलनियावास निवासी है। दोनों घर से बाइक पर रात्रि करीब 8 से 8:30 बजे के बीच निकले थे। घर पर नहीं होने पर परिजनों ने आसपास में खेत-खलियानों में खोजबीन की मगर दोनों का कहीं पता नहीं लगा। दोनों के परिजन पूरी रात दोनों की तलाशी में लगे रहे। इस बीच बुधवार सुबह 6:30 बजे दूरभाष पर समाचार मिले की हस्तीराम ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। साथ में महिला है जो गंभीर रूप से घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार यह भी सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला है।