भूकंप से पाकिस्तान और PoK में भारी तबाही, सड़कें धंसी, 19 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके (POK) में आज शाम 4:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पीओके के जाटलान के पास बताया जा रहा है। यह जगह लाहौर से करीब से 173 किलोमीटर दूर था। इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर दिखाई दिया। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhad) में भी लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5।8 दर्ज की गई है। इतनी तेज जलजले से पूरा उत्तर भारत भी कांप उठा। पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जो कि मीरपुर के करीब है। शुरुआती खबरों के मुताबिक पीओके और पाकिस्तान दोनों जगहों पर भूकंप से भारी तबाही मची है। बताया जा रहा कि भूकंप से पाकिस्तान में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 लोग घायल हैं। वहीं पीओके में 5 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। वहां सड़कें बीच से फट गई हैं। गाड़ियां पलट गईं। वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि भूकंप से फिलहाल राज्य में किसी नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग भूकंप से बुरी तरह से डरे हुए हैं।

शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र PoK का जाटलान इलाका बताया जा रहा है। यह इलाका सटे होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा महसूस किया गया है।

जियो न्यूज ने उपायुक्त राजा कैसर के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर (Mirpur) में भूकंप से एक इमारत ढहने से एक महिला की मौत हो गई और महिलाओं तथा बच्चों समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया है। चैनल ने बताया कि भूकंप से यह इलाका सबसे अधिक प्रभावित है। यहां एक मस्जिद का बड़ा हिस्सा ढह गया। पीओके में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने पीओके में भूकंप पीड़ितों के लिए ‘‘तुरन्त राहत अभियान चलाने’’ के निर्देश दिये हैं। सेना की मीडिया इकाई ने ट्वीट किया कि सेना के जवानों को चिकित्सा सहायता दलों के साथ भेजा गया है।