मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर मिले 19 लोगों के जले हुए शव, जलाने से पहले मारा गया कहीं ओर

मैक्सिको और अमेरिका सीमा के पास विक्टोरिया शहर में 19 लोगों के जले हुए शव मिले हैं जिनपर गोलियों के निशान भी हैं। लेकिन घटना स्थल पर एक भी खोखा नहीं मिला। प्रमुख जांच अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जलाने से पहले कहीं और मारा गया। बताया जाता है कि टेक्सास के पास वाले इस इलाके में हाल के वर्षों में संगठित अपराध गिरोहों के बीच कई बार हिंसक झड़प हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी शव कैमराजो के बाहर धूल भरी सड़क पर मिले हैं। दरअसल वहां के निवासियों ने वाहन जलने की शिकायत की थी। जांच करने पर अधिकारियों को दो जलते हुए वाहन मिले। एक में चार, जबकि दूसरे में 15 शव मिले। कैमराजो के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह हत्या शुक्रवार को ही की गई, लेकिन लोग इसकी रिपोर्ट करने से डर रहे थे।

गौरतलब है कि कैमराजो ड्रग्स की तस्करी और प्रवासियों के पार करने का बहुत बड़ा अड्डा है। उस खंड पर संगठित अपराधियों का कब्जा है, क्योंकि उस सीमा से कुछ भी गुजरने पर उन्हें पैसे मिलते थे। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जनवरी में पड़ोस के शहर सियूडाड मायर में बुरी तरह जले 21 लोगों के शव विभिन्न वाहनों में मिले थे। उस घटना के कुछ दिन बाद मैक्सिको की सेना ने उस इलाके में 11 हथियार बंद लोगों को मार गिराया था।