नागौर में 11778 पर पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले 185 नए पॉजिटिव, 1 की मौत

कोरोना के खतरे का स्तर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन आने वाले आंकड़े डराने वाले हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को नागौर में 185 नए पॉजिटिव मिलने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11778 पर पहुंच गया हैं। इसी के साथ ही आज एक की मौत भी हुई हैं। अब तक कोरोना के चलते 110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को 2481 सैम्पलों में 148 नए पॉजिटिव सामने आए और अब आज मंगलवार को इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 185 नए पॉजिटिव सामने आये है।

पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, लेकिन इस साल 2021 में अप्रैल महीने के अभी 20 दिन ही गुजरे हैं और मौतों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है। जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 831 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 11778 तक पहुंच चुका है। तो वहीं 10837 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

राजस्थान में हर सातवां सैंपल संक्रमित, 64 लोगों की मौत और 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।