हिमाचल में नहीं थम रही कोरोना से होने वाली मौतें, शुक्रवार को फिर तीन ने गंवाई जान

प्रदेश में अभी भी कोरोना का तांडव जारी हैं और मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार को एक बार फिर तीन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। कांगड़ा जिले में 62 वर्षीय महिला के अलावा 38 और 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीँ बीते 24 घंटों में कोरोना के 183 नए मामले सामने आए हैं जबकि 181 मरीज ठीक हुए हैं। वहीँ कोरोना की जांच के लिए 7674 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3663 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 219244 मामले आ चुके हैं। इनमें से 213871 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1694 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 142, चंबा 27, हमीरपुर 390, कांगड़ा 513, किन्नौर 39, कुल्लू 43, लाहौल-स्पीति छह, मंडी 214, शिमला 161, सिरमौर छह, सोलन 54 और ऊना में 99 सक्रिय मामले हैं।