जयपुर : वैक्सीनेशन को लेकर सिस्टम पर उठे सवाल, 18+ वालों को टीका नहीं और 45+ के लिए यूं ही पड़े 1.75 लाख डाेज

कोरोना कहर के संक्रमण पर लगाम लगाने में वैक्सीनेशन अभियान का बड़ा महत्व हैं। हांलाकि आलम यह हैं कि प्रदेश में 18+ वालों के लिए टीका नहीं हैं और 9 जून तक युवाओं को वैक्सीन लगने की संभावना भी नहीं हैं। लेकिन देखा गया कि वैक्सीनेशन को लेकर सिस्टम सवाल उठने लगे हैं क्योंकि CMHO दफ्तर में 45+ वालो के लिए 1.75 लाख डाेज यूं ही पड़े हैं। इनमें कोविशील्ड की 1.5 लाख डोज और काेवैक्सीन की 70 हजार डाेज हैं। यानी साफ है कि ना तो टीका 45+ वालों को लग पा रहा है और ना ही 18+ वालों को। सीएमएचओ डाॅ.नराेत्तम शर्मा का कहना है 45 से 60 वर्ष की उम्र के लिए 1.75 लाख वैक्सीन पड़ी हुई है। सेंटरों पर इस उम्र के लाेग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं।

मामले की जानकारी कलेक्टर काे भी दी गई है। इधर, कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का दावा है गाइडलाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन हो रहा है। सेंटर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जहां भी 45 से 60 वर्ष के 200 लाेगाें का ग्रुप तैयार होंगे वहां शिविर लगाने की अनुमति दी जाएगी। सीएमएचओ प्रथम डाॅ.नराेत्तम शर्मा का कहना है कि 45 से 60 वर्ष तक के लाेगाें के लिए वैक्सीन लगवाने की पुरानी व्यवस्था ही है। उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इस कैटेगरी का काेई भी व्यक्ति पहली अथवा दूसरी डाेज लगवाने के लिए अपने आधार कार्ड की फाेटाे कॉपी वैक्सीनेशन सेंटर पर साथ लेकर जाएं। सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

18+ वालों में अभी 22% को ही वैक्सीन लगी है

जयपुर जिले में 16 जनवरी से 3 जून तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 1884764 लाेगाें काे काेराेना वैक्सीन लगी है। जाे वैक्सीन योग्य लाेगाें की उम्र का 22 प्रतिशत है। सीएमएचओ प्रथम क्षेत्र में 18 से 44 की एक भी दूसरी डाेज नहीं लगी जबकि सीएमएचओ द्वितीय क्षेत्र में मात्र 416 लाेगाें काे दूसरी डाेज लगी है।