राजस्थान : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केस का आंकड़ा, 17921 नए मामलों के साथ दर्ज हुई 159 मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।

33 में से सिर्फ छह जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस

प्रदेश में कुछ जिले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि रविवार को नए संक्रमितों में से 50 फीसदी केस (करीब 9 हजार) सिर्फ छह जिलों में मिले है। इनमें राजधानी जयपुर में 3402 नए मरीज और 55 मौतें हुई। 3145 रिकवर हुए। इसी तरह, जोधपुर में 2238 नए संक्रमित और 15 लोगों की मौत हो गई। 830 मरीज रिकवर भी हुए। बात अलवर की करें तो यहां 1207 नए संक्रमित और 2 लोगों की मौत हुई। 1101 मरीज रिकवर हुए। उदयपुर में रविवार को 1202 नए कोरोना मरीज मिले। 18 लोगों ने दम तोड़ा। जबकि 1421 मरीज ठीक हुए। इसके बाद बीकानेर में 602 नए मरीज व 10 लोगों की मौत हुई। 744 मरीज रिकवर हुए। जबकि सीकर जिले में 602 कोरोना संक्रमित मिले। 5 मरीजों ने दम तोड़ा और 545 मरीज रिकवर हुए।

इन लोगों को वैक्सीन में प्राथमिकता

प्रदेश के 12 जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वाले सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, हॉकर्स, फार्मासिस्ट, कोविड प्रबंधन में काम कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों, कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य विभागों के कार्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी।

इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्दार्थ महाजन ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए संबंधित कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जिलों (जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है।