हिमाचल : बीते 24 घंटों में मिले 177 नए कोरोना पॉजिटिव, घटकर 1885 रह गए सक्रिय मामले

कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ती नजर आ रही हैं और कोरोना आंकड़ों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा हैं। आज शनिवार को 177 नए कोरोना पॉजिटिव जबकि पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 249 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब सक्रिय कोरोना मामले घटकर 1885 रह गए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201547 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 196178 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15209 लोगों के सैंपल लिए गए।

संक्रमितो की बात करें तो कांगड़ा और मंडी जिले में दो-दो और चंबा में एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 177 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा जिले में 28, मंडी 26, शिमला 26, कांगड़ा 25, कुल्लू 25, हमीरपुर 17, सोलन आठ, सिरमौर आठ, किन्नौर सात, ऊना पांच और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं।