राजस्थान में अभी भी खत्म नहीं हुआ कोरोना का डर, आज फिर बढ़ा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना के घटते आंकड़ों के बीच सभी पाबंदियां हटा दी गई थी और आज से छोटे बच्चों के स्कूल भी खोल दिए गए हैं। लेकिन अभी भी कारोन का खतरा गया नहीं हैं। आज फिर चिंता बढ़ाते हुए कोरोना के नए संक्रमितों और मौतों के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला हैं। पिछले 24 घंटे में 1702 नए संक्रमित मिले है।

राज्य में आज टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी एक फीसदी बढ़कर 4.22 फीसदी पर पहुंच गई। राज्य में आज कुल 40,305 लोगों के सैंपल की जांच की गई। राजस्थान में आज 3569 मरीज रिकवर हो चुके है, जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या कम होकर 16096 हो गई। वहीँ आज 13 मरीजों की जान गई हैं। जिसमें सीकर, बीकानेर में 2-2 जबकि उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, नागौर, भरतपुर, झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो आज सबसे ज्यादा 454 केस जयपुर में आए है, जबकि 1 मरीज की यहां मौत हो गई। वहीं, उदयपुर में 156, जोधपुर में 151, अलवर में 94, बांसवाड़ा में 88, झुंझुनूं 67, कोटा 58, राजसमंद 55 और अजमेर में 50 केस मिले है। वहीं 6 जिले ऐसे रहे जहां आज 10 से कम केस मिले है। राज्य में जिलेवार एक्टिव केस की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा मरीज अभी 4879 जयपुर में है, जबकि इस लिस्ट में दूसरा नंबर बांसवाड़ा जिले का है, जहां 996 एक्टिव केस है। इसके अलावा गंगानगर, उदयपुर, अलवर, राजसमंद, जोधपुर, सीकर, नागौर, अजमेर और कोटा में 500 से 1000 की संख्या के बीच एक्टिव केस है।