कोटा : पहले चरण में लगेगी कोविशील्ड की 17000 डाेज, कोविन एप से संचालित होगा वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए काेटा काे काेविशील्ड वैक्सीन मिलेगी। पहले चरण में वैक्सीन की 17000 डाेज (1700 वाॅयल) मिलेगी जा रही है। अगले दाे-तीन दिन में ये वाॅयल काेटा काे मिल जाएगी। कोविशील्ड काे एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका प्रोडक्शन कर रही है। काेविशील्ड की मल्टी डाेजेज वाॅयल हाेगी। एक वाॅयल में 5 एमएल खुराक हाेगी, प्रति व्यक्ति 0.5 एमएल खुराक लगनी है, एक वाॅयल में 10 लाेगाें काे टीका लग पाएगा। काेटा में 17 हजार हैल्थ वर्कर्स का काेविन एप पर रजिस्ट्रेशन हाे चुका है, ऐसे में उनकी पहली डाेज के लिए 1700 वाॅयल मिलने जा रही है।

हालांकि यह उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि भारत सरकार यदि दाेनाें डाेज (प्रत्येक लाभार्थी को 28 दिन बाद दूसरी डोज भी लगेगी) की वैक्सीन एक साथ देती है तो कोटा को 34000 डाेज एक साथ मिल जाएगी। वैक्सीन का पूरा निगरानी तंत्र कोविन एप से संचालित होगा। प्रत्येक जिले को तय डाेज से 10 प्रतिशत वाॅयल अतिरिक्त दी जाएगी, जो प्रोटोकॉल के हिसाब से निर्धारित है। क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन में अक्सर कुछ वॉयल्स की टूट-फूट या खराबी की आशंका होती है। वैक्सीन की चाेरी या मिसयूज के लिए लिहाज से भारत सरकार व राज्य सरकार ने अलग से एसओपी भी जारी की है। काेटा में 16 जनवरी काे 12 साइट्स पर वैक्सीन की लाॅन्चिंग हाेगी, जिसमें से 7 साइट्स शहरी व 5 साइट्स ग्रामीण क्षेत्राें में चिह्नित की गई है। वैक्सीनेशन केंद्रों पर 104 व 108 एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।