श्रीगंगानगर : बिना मास्क वालों पर पुलिस का कहर, 17 चेक पोस्ट बना काटे 1000 चालान

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। बीते 5 दिनों में जिले में कोरोना का औसत आंकड़ा 100 को पार कर गया हैं। प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया हैं। जिला मुख्यालय पर बुधवार काे 17 जगह अस्थायी चाैकियां शुरू की गई हैं और चालान काटना शुरू कर दिया हैं। पुलिस ने बिना मास्क वालों पर कहर बरपाया और 1000 चालान काट डाले। एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर शहर के चाराें थानाधिकारियाें ने दिनभर में बिना मास्क घूम रहे 25-25 लाेगाें के चालान काटे। इसके साथ ही साेशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले तीन-तीन दुकानदाराें के भी चालान काटे। नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्र के थानाधिकारियाें काे 15 बिना मास्क के तथा दाे-दाे साेशल डिस्टेंसिंग के चालान काटने के निर्देश दिए।

चौकियों पर एक पुलिस अधिकारी के साथ तीन कांस्टेबलाें का जाब्ता सुबह 7 से दाेपहर 3 बजे तक पहली शिफ्ट और दाेपहर 3 से रात 11 बजे तक दूसरी शिफ्ट में तैनात कर दिया गया है। यह चेक पाेस्टें बेवजह घूमने वालाें, बिना मास्क वालाें तथा साेशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालाें पर नजर टिकाए हुए है।

काेतवाली एरिया में ऊधमसिंह चाैक, रमेश चाैक, जसलाेक मेडिकल स्टाेर के पास, बीरबल चाैक, अमृत मिष्ठान भंडार के पास, वेलकम विहार गेट पर, अंबेडकर चाैक गाेल बाजार और एच ब्लाॅक डिग्गी पर तैनात किया है। जवाहरनगर थाना एरिया में इंद्रा चाैक, इंद्रा काॅलाेनी, अग्रसेन चाैक और बीएसएफ राेड पर साै फीट तिराहा पर अस्थायी चेक पाेस्ट बनाई है।

सदर थाना एरिया में चहल चाैक, शिव चाैक, जिला अस्पताल के सामने, सूरतगढ़ बाइपास चाैराहा और रीकाे बस स्टैंड पर चेकपाेस्ट शुरू कर दी गई है। अस्पतालाें में काेराेना वैक्सीन लगवाने के लिए लाेग जा सकेंगे। चेक पाेस्ट पर राेके जाने पर ऐसे लाेगाें काे वैक्सीनेशन करवाने के बारे में बताना हाेगा और अपना आधार कार्ड दिखाना हाेगा।