राजस्थान के लिए सुखद खबर, नए संक्रमितों से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।

यह है जिलों का आंकड़ा

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949 नए केसेज सामने आए हैं। वहीं उदयपुर में 822, सीकर में 528, कोटा में 618, अजमेर में 510, बांसवाड़ा में 121, बारां में 784, बाड़मेर में 289, भरतपुर में 148, भीलवाड़ा में 505 और बीकानेर में 410 नए मामले सामने आये हैं। इसी तरह बूंदी में 148,चितौड़गढ़ में 736, चूरू में 332, दौसा में 353, धौलपुर में 267, डूंगरपुर में 294 गंगानगर में 180, हनुमानगढ़ में 179, जैसलमेर में 294, जालौर में 166, झालावाड़ में 516, झुंझुनू में 284, करौली में 191, नागौर में 189, पाली में 814, प्रतापगढ़ में 267, राजसमंद में 410, सवाई माधोपुर में 294, सिरोही में 210 और टोंक में 189 नए मामले सामने आये हैं।

राज्य में कहां कितनी मौत

जयपुर 43, जोधपुर 20, उदयपुर 19, बीकानेर 8, पाली 8, अलवर 7, कोटा 6, बाड़मेर और डूंगरपुर 5-5, अजमेर 4, भरतपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, गंगानगर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, चित्तोडग़ढ़, दौसा, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही और टोंक में एक-एक मौत हुई है।

Corona India: 24 घंटे में 4000 के करीब मौत; मिले 4.12 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3,979 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देशभर में 4,12,373 पॉजिटिव मिले हैं। यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। तब 3525 मरीजों की मौत हुई थी। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कल के मुकाबले कम है। मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।