नागौर : हर गुजरते दिन के साथ हालात हो रहे खराब, मिले 167 नए पॉजिटिव, 1 की मौत

हर गुजरते दिन के साथ कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा हैं और हालात खराब होते जा रहे हैं। बुधवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 167 नए मरीज मिले हैं। आज भी संक्रमण के कारण 1 मरीज की मौत हुई है। इस साल अप्रैल महीने के 28 दिन में मौतों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है। जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 1210 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 12837 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 120 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 11507 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड 1210 तक पहुंच गई है। इनमें से 182 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। इसके अलावा नागौर क्षेत्र में 59 पॉजिटिव, डेगाना क्षेत्र में 170 पॉजिटिव, मूंडवा क्षेत्र में 61 पॉजिटिव, डीडवाना क्षेत्र में 178 पॉजिटिव, जायल क्षेत्र में 87 पॉजिटिव, कुचामन क्षेत्र में 105 पॉजिटिव, लाडनू क्षेत्र में 107 पॉजिटिव, मकराना क्षेत्र में 53 पॉजिटिव, मेड़ता क्षेत्र में 28 पॉजिटिव, परबतसर क्षेत्र में 35 पॉजिटिव व रियां क्षेत्र में 37 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है। 25 मरीजों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर डीडवाना, 36 मरीजों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर कुचामन, 3 मरीजों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर महादेव हॉस्पिटल नागौर, 6 मरीजों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल लाडनू, 20 मरीजों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर सूफ़िया हॉस्पिटल बासनी व 3 मरीजों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर मकराना में रखा गया है। इसके अलावा भी 8 मरीजों को कोविड केयर सेंटर भास्कर हॉस्पिटल नागौर, 4 मरीजों को देवनारायण हॉस्टल मेड़ता, 1 मरीज को कस्तूरबा छात्रावास परबतसर व 2 मरीजों को माहेश्वरी धर्मशाला मकराना में रखकर इलाज किया जा रहा है।

राजस्थान में कोरोना : मिले कोरोना के 16,613 नए रिकॉर्ड मामले, 120 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो राजस्थान में 16,613 नये केस मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट में 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो मौजूदा समय में 80 हजार के लगभग टेस्टिंग हो रही है और अगर टेस्ट ज्यादा हुए तो केसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत

देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।