हिमाचल में आज फिर हुई दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 1477 पहुंच गया सक्रिय मामलों का आंकड़ा

कोरोना का दौर अभी तक थमा नहीं हैं और आए दिन संक्रमितो की जान जा रही हैं। आज फिर हिमाचल में दो और कोरोना संक्रमितो की जान चली गई। इनमें से कांगड़ा में 24 वर्षीय युवक और हमीरपुर में 76 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में कोरोना के 163 नए मामले आए हैं जबकि 94 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1477 पहुंच गया है। प्रदेश में बुधवार को 7922 लोगों की सैंपलिंग की गई। अब तक 3674 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। हिमाचल में अब तक 35,01,015 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें ज्यादा से ज्यादा परीक्षण आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन के माध्यम से हो रहे हैं।

प्रदेश में 14 सौ पॉजिटिव मामलों में से अस्पताल में भर्ती होने वालों की दर केवल 5.4 फीसदी है और इन मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की चिकित्सक निरंतर निगरानी कर रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के अस्पतालों में केवल मात्र एक मरीज ही वेंटिलेटर पर है। हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में पिछले 10 दिनों में कोविड के मामले समूह में पाए गए हैं। उनमें सभी मरीज लक्षण रहित है और किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। राज्य में अब तक कुल 2,19,746 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।